14 अप्रैल को था विवाह, उपचार के दौरान नागपूर में दम तोड़ा
Betul Road Accident / मुलताई:- परसस्ठानी निवासी एक युवक की दुर्घटना में मौत हो गई। युवक का आगामी 14 अप्रैल विवाह था लेकिन एक माह पूर्व ही हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल पिता दिलिप हिंगवे उम्र लगभग 25 वर्ष विगत 5 मार्च को परसस्ठानी से यवतमाल बाईक से अपने मित्र मोनू को छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान प्रभात पट्टन मार्ग पर गोपलतलई के पास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी जिससे बाईक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। इधर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए राहुल को जिला अस्पताल से परिजन नागपूर के अस्पताल ले गए जहां 6 मार्च को मोनू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इधर मोनू का भोपाल के अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक के परिजनों के अनुसार आगामी 14 अप्रैल को राहुल का विवाह होना था तथा उसकी सगाई हो चुकी थी लेकिन उसके पूर्व ही हादसा हो गया। राहुल की मौत से परिवार में विवाह की खुशी मातम में बदल गई।
चार पहिया वाहनों से तीन दिनों में तीसरी मौत
चार पहिया वाहनों से विगत तीन दिनों में तीन बाईक सवार युवकों की मौत हो चुकी है। विगत 5 मार्च को बाड़ेगांव जा रहे युवक की शासकीय महाविद्यालय के सामने तेज रफ्तार चार पहिया वाहन से मौत हो गई। 6 मार्च को छिंदवाड़ा मार्ग पर ग्राम खैरवानी के पास स्कूटी सवार को चार पहिया वाहन ने टक्कर मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परस्ठानी निवासी युवक की भी दुर्घटना के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई।
युवकों ने नही लगाए थे हेलमेट
विगत तीन दिनों में हुई तीन दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत के मामले में एक समानता है कि तीनों ही युवकों ने सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट नही लगाए थे। यदि मृतक हेलमेट लगाए रहते तो शायद उनकी जान बच सकती थी। पूर्व में हुई दुर्घटनाओं के बाद नगर में हेलमेट को लेकर निजी तौर पर जागरूकता अभियान चलाया गया तथा पुलिस के माध्यम से निःशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया इसके बावजूद भी बाईक सवार अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं जिससे तीन घरों के चिराग बुझ गए तथा उनके घरों में मातम पसर गया है।
Read Also – Crime News : कर्ज बढ़ने और उधारी नहीं चुकाने से घर से भागा था युवक
युवाओं ने की हेलमेट लगाकर बाईक चलाने की अपील
नगर के जागरूक युवाओं द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मुख्य मार्ग पर विगत दिनों हेलमेट का वितरण किया गया था। इसके साथ ही युवाओं द्वारा पोस्टर, बैनर एवं फ्लैक्स के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि बाईक सवार पूरी सतर्कता एवं सुरक्षा से वाहन चलाएं। चिंटू राऊत, कपिल खंडेलवाल, सुमीत शिवहरे तथा पवन कोड़ले सहित अन्य युवाओं ने बताया कि बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने में भारी जोखिम है इसलिए हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं तथा सुरक्षित रहें।