Betul Samachar: जिले में थेलेसिमिया व सिकलसेल से पीड़ित बच्चों का जीवन बचाने व दुर्घटना में घायलों और ऑपरेशन में लगने वाले रक्त के लिए चीरापाटला व पाथाखेड़ा में गुरुवार को सुबह 10.30 से रक्तदान शिविर का आयोजन मां शारदा सहयता समिति व रक्तक्रांति टीम चीरापाटला द्वारा हाई स्कूल प्रांगण में रखा गया है। संस्थान के संरक्षक अनिल साहू, सरपंच रामपाल भलावी, समिति के भूपेंद्र कहार, प्राचार्य कल्लूसिंग धुर्वे, समाजसेवी अनिल आर्य, मोहित आर्य, समाजसेवी कैलाश आर्य, आशीष भुसारी, राजेंद्र यादव, शैलेंद्र बिहारिया ने सभी से रक्तदान शिविर में शामिल होने की अपील की है।