Betul Samachar: जिले में खरीफ फसल बीमा एक जुलाई से शुरू हो गया है। इसके तहत 7 जुलाई तक फसल बीमा सप्ताह चलेगा। इसमें कृषि एवं एसबीआई जनरल इंश्योरेंस बीमा कंपनी द्वारा किसानों से संपर्क किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी तहसीलों में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रतिनिधि ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर फसल बीमा पाठशाला का आयोजन कर किसानों को फसल बीमा कराने के लिए जागरूक कर रहे हैं। प्रीमियम राशि सोयाबीन के लिए 800 रुपए प्रति हेक्टेयर, मक्का के लिए 720 रुपए प्रति हेक्टेयर, संचित धान के लिए 740 रुपए, असिंचित धान के लिए 620 रुपए प्रति हेक्टेयर तथा अरहर के लिए 700 रुपए प्रति हेक्टेयर रखी गई है। बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।