Betul Samachar: पुल बनाने के लिए सर्वे शुरू, विधायक बोले- 15 मीटर चौड़ा होना चाहिए

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: माचना नदी के कर्बला घाट पर 6 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से पुल बनाने के लिए सर्वे शुरू हो गया है। शुक्रवार को विधायक हेमंत खंडेलवाल के साथ इंजीनियरों ने पुल बनाने के लिए स्थल सहित ड्राइंग डिजाइन के लिए सर्वे किया। विधायक के साथ ब्रिज कार्पोरेशन, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने हाई लेवल ब्रिज निर्माण के लिए भौगोलिक सर्वे किया। विधायक ने इंजीनियरों को निर्देश दिए कि दो लेन पर बनने वाले पुल की प्रस्तावित चौड़ाई 12 मीटर से बढ़ाकर 15 मीटर की जाए, ताकि पुल पर आवागमन सुविधाजनक हो सके। उन्होंने ब्रिज कार्पोरेशन के इंजीनियरों को जल्द से जल्द डीपीआर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने को कहा। माचना कर्बला पर बनने वाले हाई लेवल ब्रिज के भौगोलिक सर्वे के दौरान विधायक ने ब्रिज कार्पोरेशन के इंजीनियरों को निर्देश दिए कि नए पुल के निर्माण के दौरान पुराने पुल को सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्राचीन धरोहर को सुरक्षित रखते हुए हाई लेवल ब्रिज निर्माण के लिए ड्राइंग-डिजाइन बनाई जाए। नाले पर बनेगा बॉक्स कल्वर्ट : कर्बला ब्रिज से करीब 100 मीटर पहले स्थित नाले में बार-बार आने वाली बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए विधायक ने इंजीनियर को उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण के प्रोजेक्ट में उक्त नाले को ढकने के निर्देश दिए। ब्रिज कार्पोरेशन एसडीओ गिरीश हिंगवे ने बताया कि ब्रिज निर्माण प्रोजेक्ट में नाले पर बॉक्स कल्वर्ट का प्रस्ताव बनाया जाएगा।

Leave a Comment