Betul Samachar : अखिल भारतीय लोणारी कुनबी समाज संगठन के नेतृत्व में 20 वां अंतरराष्ट्रीय युवक युवति परिचय सम्मेलन एवं हल्दी कुमकुम कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 9 मार्च दिन रविवार को चपाती केंद्र भेल भोपाल के पास राष्ट्रीय संयोजक श्री विष्णु राने जी के नेतृत्व में किया जा रहा है।
Read Also :- Betul Crime News – दुनावा मे बस चालक से मारपीट, दो नामजद सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भीष्म भोपते ने बताया कि निरंतर 20 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुखिया माननीय मोहन यादव जी उपस्थित रहेंगे विशेष आतिथ्य में कैबिनेट मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं अन्य मंत्री गण एवं समाज के वरिष्ठ पदों पर आसिन शासकीय अधिकारी एवं अन्य क्षेत्र में उच्च पदों पर आसिन एवं संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त स्वजातीय जन माताएं बहने एवं बच्चे शामिल होंगे संगठन ने जिले से अधिक से अधिक मात्रा में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की हे।