Betul Samachar / मुलताई (सलमान शाह) :- नगर में उल्टी दस्त और डायरिया के बढ़ते मरीजों की संख्या को विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है l प्रशासन से इस विषय को लेकर लगातार फीडबैक लिया जा रहा हैं। मंगलवार विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा हरदौली डैम पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। विधायक ने अधिकारियों और कर्मचारियों से हरदौली डैम के जल की शीघ्र जांच कर उन्हें जल्दी से रिपोर्ट बताने को कहा हैं। साथ ही कहा हैं कि डैम के जल की साफ सफाई में किसी भी तरह की लाफरवाही न हों और क्षेत्र की जनता को साफ सुथरा पानी मिले इसपर हमेशा ध्यान दिए जाने की आवश्यकता हैं। इसके बाद विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा खरसाली स्थित पानी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि पीने के पानी की शुद्धता के साथ कभी समझौता नहीं किया जायेगा इसलिए सभी कर्मचारियों को इस पर ध्यान दिए जाने की जरूरत हैं। इस दौरान विधायक चंद्रशेखर देशमुख के साथ भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, भाजपा नेता राजेश पाठक और श्यामू ढोमने उपस्थिति थे l
Read Also – Betul Samachar : नगरपालिका ने की निजी आरो फिल्टर प्लांट की जांच, लिए सेंपल