Betul Samachar : शासकीय महाविद्यालय में युवा मेला हुआ आयोजित

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

विद्यार्थियों ने लगाए गेम्स और व्यंजनों के स्टॉल

Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में वार्षिक उत्सव 2024-25 के अंतर्गत युवा मेला का आयोजन किया गया। युवा मेला में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने व्यंजनों एवं गेम्स के स्टॉल लगाए। मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, नगरपरिषद अध्यक्ष, समस्त जनभागीदारी समिति के सदस्य उपस्थित रहें। निर्णायक के रूप में शासकीय महाविद्यालय आठनेर से सहायक प्राध्यापक डॉ वर्जीनिया दवंडे एवं पीएम श्री कन्या महाविद्यालय भैंसदेही की प्राचार्य श्रीमती ललिता धोटे उपस्थित रहें। व्यंजनों के स्टॉल में पानीपुरी, मक्के की रोटी चटनी, सांभरबड़ी, भेल जैसे विविध व्यंजन विद्यार्थियों ने बनाए। प्रथम स्थान चंद्रभागा काकोड़िया, द्वितीय स्थान रोशनी कोसे तथा तृतीय स्थान प्रीति पाटनकर ने प्राप्त किया।

Read Also : ग्राम डोक्या में नल जल योजना फेल, पानी को तरस रहे ग्रामीण अधूरी पड़ी नल जल योजना – बेखबर प्रशासन

प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे ने बताया कि इससे पूर्व सोमवार और मंगलवार को क्रीड़ा गतिविधियां आयोजित की गई। गुरुवार को भैंसदेही विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मंचीय विधाओं का शुभारंभ होगा। शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री एवं बैतूल सांसद श्री दुर्गादास उईके के मुख्य आतिथ्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। महाविद्यालय के विद्यार्थी पूरे उत्साह से तमाम गतिविधियों में सहभागिता कर रहे हैं।

Leave a Comment