Betul Samachar : दूषित पानी से बीमार हुए मरीजों को 25 हजार रुपए मुआवजे की किसान ने की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

दोषी नपा अधिकारियों पर प्रकरण दर्ज कर निलंबित करें शासन

Betul Samachar/मुलताई :- नगर में दूषित पेयजल वितरण से फैल रही बीमारी को लेकर किसान संघर्ष समिति द्वारा पूर्व विधायक डॉ सुनीलम के नेतृत्व में नगर पालिका मुलताई के जिम्मेदार अधिकारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर तत्काल निलंबित करने करने की मांग की है। सभी बीमारों को नगर पालिका द्वारा या मुख्यमंत्री कोष से मुआवजा स्वरूप 25 हजार प्रदान करने की भी मांग की गई है। सभी वार्डों में सार्वजनिक जल स्रोतों और हर वार्डों में 25 नल कनेक्शनधारियों के नल के पानी की टेस्टिंग कर रिपोर्ट सार्वजनिक करने, पानी के तत्काल परीक्षण के लिए मुलताई नगर पालिका में लैब स्थापित करने, मुलताई में जल संकट दूर करने के लिए आपातकालीन कार्यवाही किये जाने आदि मांगों को लेकर मुलताई में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार अनामिका सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।

तहसीलदार ने कहा कार्यवाही की जानकारी नहीं

ज्ञापन के बाद डॉ सुनीलम ने तहसीलदार से पूछा कि अब तक क्या कार्यवाही की गई है जिस पर तहसीलदार ने कहा यह मामला नगर पालिका से जुड़ा है इसलिए मुझे कोई जानकारी नहीं है। आपका ज्ञापन जिलाधीश को पहुंचा दिया जाएगा ।

नपा पहुंचे किसान

किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी नगर पालिका कार्यालय पहुंचे, जहां नगर पालिका अधिकारी की अनुपस्थिति में उन्होंने प्रभारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यह पूछे जाने पर कि अब तक नगर पालिका द्वारा क्या कार्यवाही की गई है तो उन्होंने बताया कि तमाम सैंपलों की जांच लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा की गई है।

कलेक्टर से फोन पर की चर्चा

डॉ सुनीलम ने ज्ञापन में उल्लेखित मुद्दों को लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से फोन पर बातचीत की। डॉ सुनीलम ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में मुलताई वासियों के बीमार होने के बावजूद उच्च स्तरीय जांच के आदेश नहीं दिया जाना आश्चर्यजनक है, यह सरकार की संवेदनहीनता दर्शाता है। डॉ सुनीलम ने कलेक्टर से कहा कि नगर पालिका की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।

Read Also – Crime News : कर्ज बढ़ने और उधारी नहीं चुकाने से घर से भागा था युवक

कलेक्टर ने कहा दूषित पानी की नहीं हुई पुष्टि

कलेक्टर ने कहा कि पानी के सैंपलों की जांच कराई गई है लेकिन उसमें दूषित पानी की पुष्टि नहीं हुई है। डॉ सुनीलम ने पूछा की बड़े पैमाने पर उल्टी दस्त होने, अस्पताल में भर्ती होने का क्या कारण मानते हैं तब कलेक्टर ने कहा कि ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं को वे देखेंगे। ज्ञापन सौंपने किसान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष जगदीश दोड़के तथा भागवत परिहार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

किसान संघर्ष समिति की मांगे

  1. सभी वार्डों में सार्वजनिक जल स्रोतों और हर वार्ड में 25 नल कनेक्शन के पानी की टेस्टिंग कर रिपोर्ट सार्वजनिक करें।
  2. पानी के तत्काल परीक्षण के लिए मुलताई नगर पालिका में लैब स्थापित करे।
  3. मुलताई में जल संकट दूर करने के लिए आपातकालीन कार्यवाही करे सरकार
  4. नपा के जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही करे शासन

Leave a Comment