Betul Samachar – एकीकृत प्रशासनिक कार्यालय बने उप पंजीयक की हो पद स्थापना

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar :- अधिवक्ता संघ आमला के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर आयुक्त नर्मदापुरम संभाग को ज्ञापन सोपा आमला तहसील में जो पुराना तहसील कार्यालय बना है उस कार्यालय में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है स्टाफ की कमी है अनुभाग बनने के बाद जिम्मेदारी और काम अधिक बढ़ गया है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के बैठने की ही पर्याप्त व्यवस्था नहीं है जिन कमरों में भी बैठते हैं उसमें पानी टपकता है एक कमरा चुनाव संबंधित विभाग ने उपयोग में लिया हुआ है ऐसी स्थिति में पक्षकारों और वकीलों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था न होने के कारण नए प्रशासनिक भवन बनाने की मांग अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हिरमन नागपुरे सचिव दिनेश सोनी ने की है वकील राजेंद्र उपाध्याय ने बताया तहसील आमला में उपपंजीयक की पद स्थापना अत्यंत आवश्यक है संपदा 2 के जो शासन के मापदंड है

Read Also : BETUL NEWS – कलेक्टर ने निरस्त किया 24 दुकानों का आवंटन

उस मापदंड के अनुसार उपपंजियक कार्यालय खोलना चाहिए लेकिन शासन की ओर से आमला में उपपंजीयक कार्यालय खोलने से मना कर दिया है मै विधायक केंद्रीय मंत्री एवं बैतूल जिले के सांसद कलेक्टर बैतूल सभी से अनेक मुलाकात की अनुरोध किया ज्ञापन सोपा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई लगभग 1000 से अधिक दस्तावेज प्रतिवर्ष आमला तहसील के मुलताई एवं बैतूल में पंजीयन होते हैं करोड़ों का राजस्व प्राप्त होता है लेकिन तहसील आमला में उपपंजीयक ना होना चिंता जनक है आमला विधायक को चाहिए कि वह इस को तेजी से कार्रवाई करें रजिस्ट्रेशन संबंधित काम करने वाले वकील नितिन देशमुख दिलीप सोनी रवि देशमुख मोहम्मद शफी खान सचिन जैन यसपाल ठाकुर ने बताया कि यदि उपपंजीयक कार्यालय आमला में खुलता है

तो वकीलों को रजिस्ट्री कराने वालों को अन्य लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे और क्षेत्र की जनता को छोटे-छोटे कामों के लिए बैतूल और मुलताई नहीं जाना होगा अनु विभाग बनने के बाद अनुभाग स्तर की सुविधा न मिलने से भी सभी आम जनता वकील और पक्षकार परेशान होते व्यवस्था समुचित नहीं है आमला शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने रोड सुधार कार्य करने डिवाइडेड बनाने एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर भी ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं से आयुक्त नर्मदा एवं संभाग को अवगत कराया आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना तोरनवाडा के मधु सावनेर ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जामुन बिछुआ के ग्रामीणों ने भी राजस्व संबंधित समस्याओं से आयुक्त को अवगत कराया आयुक्त ने एसडीम शैलेंद्र बड़ोनिया तहसीलदार पूनम साहू को आवश्यक कार्रवाई करने एवं प्रपोजल बनाकर आयुक्त कार्यालय भेजने के निर्देश दिए उल्लेखनीय है कि आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी तहसील आमला का निरीक्षण करने आए थे

Leave a Comment