Crime News : जुआ खेल रहे छह लोगों को पकडा चिचोली पुलिस ने की कार्यवाही

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crime News / चिचोली :– चिचोली थाना क्षेत्र के जामुनढाना गाँव के स्कूल परिसर के पास मंगलवार रात 10 बजे जुआ खेलते युवको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने मौके से 52 ताश के पत्ते सहित जुवाडियो के पास से 1700 रुपए बरामद किया है पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग स्कूल के पास रोजाना रात को बैठकर जुआ खेलते हैं सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने बताया कि मंगलवार रात को जामुनढाना .के स्कूल के पास है घेराबंदी कर छै जुवारियो को जुआ खेलते हुए पकड़ा है जिसमे तुलसीराम पिता हिरालाल निवासी जामुनढाना ,फग्नु उर्फ ज्वाला डोमा निवासी जामुनढाना,रमेश पिता मुन्ना निवासी कोढ़र ,विराम पिता शंभुलाल निवासी कोढ़र एवं बलीराम निवासी कोढ़र को . जुआ खेल रहे छै युवको के विरुद्ध जुआअधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

Read Also : भारतीय किसान संघ ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा

Leave a Comment