Skin Care Tips: इस फेस पैक से चेहरा इतना गोरा हो जाएगा कि लोग देखकर हैरान हो जाएंगे…,जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Skin Care Tips : चेहरे पर टमाटर और शहद के मिश्रण का प्रयोग करने से त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। टमाटर सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाने में ही मदद नहीं करता है, बल्कि त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद भी होता है। साथ ही शहद में कई औषधीय गुण होते हैं, जो त्वचा की कई समस्याओं से लड़ने में मदद करते हैं। Skin Care Tips बहुत से लोग अक्सर पूछते हैं कि टमाटर और शहद चेहरे पर लगाना कैसे फायदेमंद है?

दरअसल, टमाटर विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, साथ ही शहद में भी एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और मॉश्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं। Skin Care Tips जब आप इन दोनों का मिश्रण चेहरे पर लगाते हैं, तो यह आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस लेख में हम आपको टमाटर और शहद चेहरे पर लगाने के 5 फायदे (tamatar aur shahad lagane ke fayde) बता रहे हैं।

Skin Care Tips: इस फेस पैक से चेहरा इतना गोरा हो जाएगा कि लोग देखकर हैरान हो जाएंगे…,जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती (Skin Care)

आपके घर में कुछ चीज़ें ऐसी मौजूद है जिनकी मदद से आप नेचुरल स्क्रब बना सकते हैं. नैचुरल स्क्रब की वजह से आपकी त्वचा पर किसी भी प्रकार के कोई नेगेटिव इफेक्ट नहीं पड़ेंगे क्योंकि इसमें कोई भी कैमिकल नहीं पाया जाता है.

Read Also – Frizzy Hair Masks : फ्रिजी बालों को मिनटों में मुलायम बना देते हैं ये 5 नेचुरल हेयर मास्क

कैसे बनाएँ स्क्रब (Natural Scrub)

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ़ पानी से साफ़ करें. फिर एक कटोरी में चीनी और शहद को अच्छी तरह से मिक्स करें. इसके बाद टमाटर के स्लाइस को काटकर इस मिश्रण को टमाटर पर लगाएं और इसे चेहरे पर स्क्रब करें.

ख़ासकर उन जगहों पर जहाँ आपको दाग़ धब्बे या फिर कालापन नज़र आ रहा है. स्क्रब करने के बाद इसे 15 मिनट तक चेहरे पर ही लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें. आप पाएंगे कि कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा ग्लोइंग और फ़्रेश नज़र आने लगेगी.

स्क्रब के फ़ायदे

यह प्राकृतिक स्क्रब न केवल आपके चेहरे की डेड स्किन को हटाने में मदद करता है, बल्कि त्वचा पर जमे कालेपन को भी कम करने में मदद करता है. टमाटर में मौजूद पोषक तत्व टैनिंग को कम करने में भी मददगार होते हैं. जिससे आपका चेहरा साफ़ और चमकदार नज़र आता है. इसके अलावा इस स्क्रब की मदद से आपका चेहरा हाइड्रेट नज़र आता है

Leave a Comment