आठनेर :- 7 मार्च को थाना क्षेत्र के ग्राम मजरे घोघरा सवासन छिंदवाड़ में किसानों के खेत के केबल चोरी की घटना के संबध में पुलिस थाना आठनेर में शिकायत दर्ज कराई है। किसान दिनेश भरतपुरे, संदिप लहरपुरे, भोजराव खाकरे, सतीश कोसें, आनंदराव खांडवे ने बताया कि अज्ञात द्वारा केबल चोरी कर लिया है। 25 हजार किमत बताई हैं। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में कबाड़ दुकान वालों पर पुलिस का नरम रुख है । इसके पुर्व में भी कबाड़ दुकान पर चोरी की सामग्री बरामद की गई है। आठनेर पुलिस द्वारा किसानों के आवेदन पत्र कार्यवाही का भरोसा दिया है।
अज्ञात व्यक्तियों ने खेत का केबल चोरी किया कबाडीयो पर पुलिस का नरम रुख –
Published on:
