Google Pixel 9 Pro Fold :फिर सबका सामना करने एक नया फोल्डेबल फ़ोन प्रोमो वीडियो रिलीज, फोन की दिखी पहली झलक

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

गूगल अगले हफ्ते 13 अगस्त को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Pixel 9 को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कंपनी Pixel 9 के साथ-साथ Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold भी पेश करेगी। खास बात ये है कि कंपनी पहली बार भारत में अपना फोल्डेबल फोन उतारने जा रही है। इससे पहले गूगल का पहला फोल्डेबल फोन भारत में नहीं आया था।

हाल ही में गूगल के इस फोल्डेबल फोन का एक प्रोमो वीडियो लीक हुआ है, जिसमें फोन का पूरा डिजाइन देखने को मिला है। वीडियो में Pixel 9 Pro Fold के दो अलग-अलग रंगों के साथ बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन को दिखाया गया है। इस फोन में जेमिनी AI आधारित कई खास फीचर्स भी दिए जाने की उम्मीद है।

प्रोमो वीडियो में फोन के AI फीचर्स का भी खुलासा हुआ है, जिसमें ऐड मी, बेस्ट टेक, सर्कल टू सर्च और मैजिक एडिटर जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस फोन की स्क्रीन को 180 डिग्री तक फोल्ड किया जा सकता है। फोन का हिंज OnePlus Open की तरह ही दिखता है।

Google Pixel 9 Pro Fold में क्या खास होगा?

इस फोल्डेबल फोन में 6.3 इंच की कवर स्क्रीन हो सकती है। फोन का मुख्य फोल्डेबल डिस्प्ले 8 इंच का हो सकता है। इसमें लेटेस्ट हार्डवेयर के साथ टेंसर G4 चिप और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

Read A lso: YAMAHA New MT – 15 भारत की सबसे पुरानी दो पहिया वाहन कंपनी न्यू जनरेशन के हिसाब से लेके आ गयी हैं, धांसू बाइक…

फोन के पिछले हिस्से में 48MP का मेन कैमरा, 10.5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि यह फोन पिछले फोल्डेबल फोन से ज्यादा पतला और हल्का होगा। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट किया जा चुका है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment