Mahindra Thar Roxx: 15 अगस्त को लांच होगी सबकी पसंदीदा 5-डोर Mahindra Thar Roxx

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

महिंद्रा की थार Roxx

भारतीय मार्किट में थार एक बहुत ही लोकप्रिय एडवेंचर  SUV है। इस कार को इसकी बढ़िया ऑफ रोअडिंग क्षमताओं के लिए पसंद किया जाता है। लेकिन थार को कई एडवेंचर एंथोसिएस्ट एक फॅमिली ओरिएंटेड कार न होने के वजा से खरीदना से हीच खिचाते है। इसी परेशानी को हल करने के लिए  महिंद्रा ने अब जल्द ही अपनी नई थार Roxx को लांच करने का सोचा है। ये एक पांच दरवाजे वाली थार होगी, जो की प्रक्टिकलिटी और ऑफ रोड क्षमताये दोनों के मेल के साथ आएगी।

आकर्षक डिज़ाइन

महिंद्रा की थार Roxx में आपको बोल्ड और रुग्गड़ डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की माजूदा थार के डिज़ाइन से प्रेरित होके बनाया जायेगा। इस कार में आपको पांच दरवाजे देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार में प्रक्टिकलिटी को बढ़ाते हुए इसे एक फॅमिली ओरिएंटेड  SUV बनाएंगे। थार Roxx में आपको नई ग्रिल मिलने की उम्मीद है, जो की डबल स्टैक छे स्लॉट वाले डिज़ाइन के साथ आएगी। ये नई ग्रिल इस कार को रोबस्ट स्टान्स देगी।

 महिंद्रा अपनी इस नई SUV में सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलैंप देगी, जो की C आकर के डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आएंगे। इस कार में आपको ये लाइटिंग का कॉम्बिनेशन स्टाइलिश इल्लुमिनाशन के साथ कंटेम्पररी लुक भी देगा। महिंद्रा की Roxx में आपको लम्बा व्हील बेस देखने को मिल जायेगा। ये कार पहले से भी ज्यादा स्पेसियस केबिन के साथ आएगी। इस कार में आपको नए डिज़ाइन के फोग लैंप और LED टेल लाइट भी दी जाएगी।

दमदार परफॉरमेंस

नई आने वाली महिंद्रा थार Roxx में आपको पावर और एफिशिएंसी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। ये कार दो प्रकार के इंजन के विकल्प में देखने को मिल जाएगी। जिसमे से पहला विकल्प 2.2 लीटर के mHawk डीजल इंजन का होगा। ये इंजन इस कार में 150 hp की पावर और 350 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। वही इस कार के 2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन वाले विकल्प में आपको 160 hp की पीक पावर और 330 Nm का पीक टार्क देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड मिलने की उम्मीद है।

Read Also: Maruti Swift: नई Maruti Suzuki Swift खरीदने वालों की मौज! मिल रहा है सबसे बड़ा डिस्काउंट,33,100 रुपये तक की बचत करें

क्या होगी कीमत

 महिंद्रा की थार Roxx भारत के अँदर एक बहुत ही आकर्ष विकल्प के रूप में सामने आएगी। इस कार में आपको दमदार परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का शानदार मेल देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 5 डोर भी दिए जायेंगे, जो की इस कार को प्रक्टिकलिटी में भी बढ़िया बनाएंगे। महिंद्रा ने अपनी इस आने वाली थार Roxx की कीमत को लेके कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत मत्र 16 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment